Label: In Hindi, शेयर बाज़ार क्या होता है, शेयर बाज़ार कैसे काम करता है, शेयर कैसे खरीदें, शेयर बाज़ार मे लाभ कैसे कमाए, कौन सा शेयर खरीदें 2017 में कैसे मुनाफ़ा कमाएँ | Share Kaise kharide, Share Bazar tips Hindi me, Share bazar me kaise nivesh karen, Stock market me munafa kaise kamaye, share market me kaise invest kare, Internet Se Paise Kaise Kamaye, Share bazar hindi blog India.
दोस्तो आपने शेयर मार्केट से होने वाली जबरदस्त कमाई के बारे
मे ज़रूर सुना होगा. आपकी भी इक्षा हुई होगी की मैं भी शेयर मार्केट मे काम करू. आप
ने देखा होगा कि बहुत से लोग न्यूज़ चॅनेल या न्यूज़ पेपर मे सिर्फ़ शेयर मार्केट के
ही न्यूज़ देखते है. वे घर बैठे ही ऑनलाइन या फोन से ट्रेडिंग करते है और न्यूज़ चॅनेल
देख कर शेयर मार्केट मे निवेश कर अच्छा कमाते है.
इसमे थोड़े विवेक से और सोच समझ कर अच्छे अनुभव से काम किया
जाए तो आसानी से पैसे कमाए जा सकते है. शेयर मार्केट मे सबसे ज़्यादा उतार-चढ़ाव होते
है, इसके साथ ही जोखिम जुड़ा होता है वो भी पैसे का. अगर आप लंबे समय तक धैर्य रखने
मे विश्वास रखते है तो आपको शेयर मार्केट मे धन कमाने से कोई नही रोक सकता. लेकिन शेयर मार्केट मे निवेश
करने से पहले आपको अच्छी तरह से इन ज़रूरी बतो को समझ लेना चाहिए;
शेयर क्या है?
शेयर एक हिस्सा है, दूसरे शब्दों मे शेयर वह हिस्सा है जो कंपनी के मालिको द्वारा जारी किए गये दस्तावेज़
है. जो शेयर मार्केट से खरीदा जाता है. शेयर खरीदने या शेयर मलिक होने पर आप शेयरधारक
कंपनी के उतने प्रतिशत मलिक हो जाते है जितने प्रतिशत शेयर आपके पास है या खरीदे जा
चुके है. जिनमे जबतक उस कंपनी के शेयर आपके पास है मालिक के रूप मे कंपनी के कुछ मुद्दो
पर वोटिंग करने का अधिकार हो जाता है,.
शेयर कैसे खरीदा जा सकता है ?
शेयर खरीदने के लिए आपको अपना डीमैट अकाउंट/ट्रेडिंग अकाउंट
किसी बैंक, कंपनी या दलाल (ब्रोकर) के पास खुलवाना होता है. आजकल सारा सिस्टम
ऑनलाइन है, आप चाहे तो सॉफ्टवेर डाउनलोड कर के सारा कम घर बैठे अपने कंप्यूटर
या लेपटॉप से कर सकते है.
इंडिया मे प्रमुख 2 स्टॉक एक्सचेंज है –
- नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)
- बॉमबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
शेयर कब खरीदे और कब बेचें?
अत: सस्ता खरीद कर महँगे मे बेच देना चाहिए यही शेयर मार्केट
मे पैसे कमाने का बेसिक तरीका है.
शेयर से पैसा कैसे कमाए, क्या करें और क्या नही करें
:-
जैसा कि हम जानते हैं की शेयर खरीदते समय क्या क्या सावधानी
लेना है. हम आपको यहाँ हम कुछ और टिप्स दे रहे हैं.
1. शेयर मार्केट मे
पैसा कमाने के लिए हम ये ध्यान रखे, कि हम वो कंपनीज़ के शेयर चूज़
करें जो मार्केट में टॉप कंपनीज़ हैं, BSE , NSE के मे लिस्ट हैं.
2. शेयर लेने से पहले
उस शेयर की पूरी जानकारी ले ले.
3. शेयर्स मे कभी भी
इंटेरेस्ट पेर लिया हुआ पैसा ना लगाए.
4. कभी वो शेयर ना
ले जिसको किसी और ने आप को रेकमेंड किया हो. पहले उसकी जानकारी कर ले.
5. शेयर्स मे अपना
वो पैसा लगाए जो आप के पास एक्सट्रा बचा हुआ हो.
6. शेयर्स पर्चेस करने
से पहले आप अपना टारगेट बना ले कि आप को कितनी प्रॉफिट पर शेयर बेचना है.
7. शेयर्स को लोंग
टर्म (कम से कम एक साल) के लिए
पर्चेस करे. यदि आप शेयर्स को कम से कम एक साल बाद साले बेचते हैं तो अप को शेयर मे जो प्रॉफिट होती है उस पर टैक्स
नही लगेगा.
8. जो शेयर्स डेली
अधिक ऊपर ओर नीचे जाते हैं (High fluctuation } वो शेयर्स ना ले.
9. अपने शेयर्स का
पोर्टफोलीयो बना सकते हैं. ये आप को आप के शेयर्स का रेकॉर्ड रखने मे मदद करता है.
10. टाइम तो टाइम अपनी
प्रॉफिट को बॅंक अकाउंट मे ट्रान्स्फर करते रहे.
आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कॉमेंट्स के ज़रिए बता सकते है. और moneynbusiness को सबस्क्राइब ज़रूर करे….धनवाद!
आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कॉमेंट्स के ज़रिए बता सकते है. और moneynbusiness को सबस्क्राइब ज़रूर करे….धनवाद!
Also read:
upcoming posts related to शेयर बाजार ट्रेडर;
Watch our popular youtube video in Hindi
Tags: शेयर बाज़ार क्या होता है, शेयर बाज़ार कैसे काम करता है, शेयर कैसे खरीदें, शेयर बाज़ार मे लाभ कैसे कमाए, कौन सा शेयर खरीदें 2017 में कैसे मुनाफ़ा कमाएँ. Internet Se Paise Kaise Kamaye, Share bazar hindi blog India. Share Kaise kharide, Share Bazar tips Hindi me, Share bazar me kaise nivesh karen, How to buy stock hindi me, Stock market me munafa kaise kamaye, share market me kaise invest kare,
Thanks for sharing informative post. Keep Posting.
ReplyDeleteबहुत अच्छा लेख है मुझे तो पूरा समझ मे आ गया शेयर क्या है एंव शेयर से पैसा कमाना
ReplyDelete
Deletethanks Kavita
Nice post, I like it, Mene bhi ak aisy hi post likhi hai.
ReplyDeletehttp://umairhabib.com/share-market/
vinayak sharma
ReplyDeletephone no====9671536316