Last Updated: Sunday, January 24, 2016

शेयर बाजार में निवेशको का पैसा कैसे डूबता है?



Need English Version??? Click>>> Why retail Investor lose his money in share market?

शेयर बाजार में निवेशको का पैसा कैसे डूबता है? how to earn/lose in stock market india | Hindi


शेयर बाजार में निवेशको का पैसा कैसे डूबता है? 

Read also; Top10 Stocks to invest having Strong fundamentals


1. वे उन अंतिम लोगों में से होते हैं जो बुल दौड़ में बाजार में प्रवेश करते है।
ऐसे निवेशक सामान्तया सिर्फ एक शेयर का पीछा करते रहते हैं।
2. वे स्टॉप लॉस कभी फॉलो नहीं करते हैं।
3. हमेशा थोड़े से मुनाफा वसूली के लालच में बुल रन के शुरुआत में ही बाज़ार से बाहर निकल जाते हैं।
4. उनके पास रोबोटिक मैकेनिज्म के तहत ट्रेडिंग की आदत नहीं होती है।
5. ऐसे निवेशक शेयर के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं एवं घाटे में चल रहे शेयर को भी होल्ड करते है या फिर हल्के मुनाफे में ही बेच देते है। 
6. शेयर/स्टॉक में बिना पर्याप्त होम वर्क के प्रवेश करते हैं।
7. इनके पास शेयर सम्बंधित समाचार एवं उतार चढ़ाव की जनकारी का अभाव होता है।
कभी कभी तो ऐसे निवेशक अधिक लालच के चक्कर में ये समझ ही नहीं पाते हैं कि कब मुनाफा वसूली की जाये।
8. रातो रात अमीर बनने का सपना भी उन्हें घाटा सहने को मजबूर करता है।
9. ऐसे निवेशक शेयर बाजार का ट्रेंड नहीं समझ पाते है।
10. वे हमेशा शेयर खरीदने में ही विश्वास करते हैं तथा शार्ट सैलिंग शब्द से महरूम रहते हैं जबकि गिरते बाज़ार में शार्ट सेलिंग उन्हें अधिक मुनाफा दिला सकता है।
10. विपरीत परिस्थितियों में वे अपने को बाज़ार से दूर नहीं रखते हैं।
11. ये प्रति दिन शेयर ट्रेड करते है जबकि ट्रेडर को तभी बाज़ार में आना चाहिए जब बाजार या उस ख़ास शेयर का ट्रेंड स्पष्ट हो। याद रखे शेयर बाज़ार में रोज आओगे तो  "रो-जाओगे", कम आओगे तो "कमा-ओगे"। 😆
12. वे ऐसे शेयर जो इंडेक्स के अपेक्षा ज्यादा बेहतर कर रहे हों, में निवेश नहीं करते है।
13. वे कभी कभार बाज़ार में चल रहे अफवाहों से प्रभवित हो कर गलत शेयर/स्टॉक में निवेश कर देते हैं।
14. वे "ट्रेडर" एवं "निवेशक" शब्द को मिला देते हैं जबकि "ट्रेडर" एवं "निवेशक" दो अलग शब्द है। "निवेशक" एक बार पूरी तरह सोच समझ कर किसी ख़ास शेयर में निवेश करते हैं एवं बाज़ार के उतार चढ़ाव से घबराते नहीं, जबकि एक "ट्रेडर" बहुत ही कम समय के लिए शेयर खरीदता है और जैसे ही मुनाफा हो निकल जाता है 15. अगर शेयर उसके आशानुरूप ट्रेड न करे तो उसे अपने स्टॉपलॉस का सम्मान करना चाहिए।



  • शेयर मार्केट की जानकारी
  • शेयर कैसे खरीदें
  • शेयर मार्केट गाइड
  • शेयर मार्केट टिप्स
  • शेयर बाजार में करियर
  • शेयर बाजार ताजा समाचार
  • शेयर बाजार live

  •  Similar Story: OMG! 90,000% Return on your Equity Investment in 10 years!


    Watch our popular youtube video in Hindi






  • No comments:

    Post a Comment