Last Updated: Friday, July 3, 2020

रिलायंस इंडस्ट्रीज नए रिकॉर्ड पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में छह प्रतिशत का लाभ रहा. मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनकी प्रमुख कंपनी अब पूरी तरह से ऋणमुक्त हो चुकी है. पिछले दो माह के दौरान कंपनी ने 1.69 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. इससे दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,788.60 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. अंत में कंपनी का शेयर 1,759.50 रुपये पर बंद हुआ.

वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट रही. विश्लेषकों ने कहा कि शेयर आधारित गतिविधियों, वैश्विक बाजारों में मजबूती तथा विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह से बाजार धारणा मजबूत हुई.

गुरुवार को बाजार का क्या रहा हाल

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बैंक और वित्त व धातु सेक्टरों के शेयरों में आई जोरदार खरीदारी से बाजार झूम उठा. सेंसेक्स पिछले सत्र से 700.13 अंकों यानी 2.09 फीसदी के उछाल के साथ 34208.05 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 210.50 अंकों यानी 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,091.65 पर बंद हुआ.

ये पढ़ें—फ्यूचर ग्रुप में निवेश कर सकती है रिलायंस इंडस्ट्रीज, मुकेश अंबानी से बातचीत जारी

बीएसई के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही, जबकि आठ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (5.46 फीसदी), कोटक बैंक (5.02 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.10 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.96 फीसदी) और एसबीआईएन (3.87 फीसदी) शामिल रहे.

No comments:

Post a Comment